Latest News राजस्थान

किसान महापंचायत में शामिल होने बिजनौर के लिए निकलीं प्रियंका गांधी


केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 82वें दिन भी जारी है. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर किसानों का धरना जारी है. हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर सिंघू बॉर्डर पर डटे किसानों की संख्या में अब तेजी से गिरावट आ रही है. किसान आंदोलन में शामिल किसानों की घटती संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब यह आंदोलन जल्द ही काफी कमजोर पड़ जाएगा. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में महापंचायत करेंगी. इसके अलावा अगले तीन दिन अलग-अलग जगह मथुरा, मुजफ्फरनगर में भी कांग्रेस की महापंचायत है.