Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

किसानोंका हाइवेसे हटनेसे इनकार


यूपी गेटपर निषेधाज्ञा, सिंघु बार्डर सील
लखनऊ(हि.स.)। दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली की आड़ में हुई हिंसा का असर अब देखने को मिल रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे किसान आंदोलन के धरनों को समाप्त कराना शुरू कर दिया है। बागपत और मथुरा के बाद गाजीपुर में भी जगह खाली करने तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन और पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद लोगों को जगह खाली करने का आदेश दे दिया है। यूपी गेटपर धारा १४४ लागू कर दी गयी है और किसानोंको हाइवे तुरंत खाली करनेका अल्टीमेटम दिया गया है लेकिन किसान नेता राकेश टिकैतने धरना खत्म करनेसे
इनकार करते हुए हाइवेसे हटनेसे इनकार कर दिया है और कहा है कि कृषि कानूनोंके खत्म होनेपर ही आन्दोलन समाप्त होगा। उन्होंने रोते हुए कहा कि कृषि कानून वापस न होनेपर वह अपनी जान दे देंगे । वही पुलिसने सिंघु बार्डर सील करते हुए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। किसान नेता गिरफ्तारी देने को तैयार, लेकिन आंदोलन जारी रखने का ऐलान।हिंसा के बाद पुलिस ने बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। किसानों के धरनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है। टीकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरिकेडिंग कर दी गई है।