Post Views:
812
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 9 बजे देशवासियों को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोरदार शब्दों से मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि इसका पूरा श्रेय किसानों का जाता है। बीजेपी ने चुनाव को चलते ये कदम उठाया है। बीजेपी ने किसान की मदद के लिए ये फैसला नहीं लिया है बल्ति वोटों के लिए ये फैसला लिया है। बीजेपी के लिए किसान प्राथमिकता नहीं है। बीजेपी की माफी से जान गंवाने वाले किसानों की जान वापस नहीं आएगी। जान लेने वाले मंत्री अभी भी मंत्री पद पर काबिज हैं।