नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिका दायर की गई। याचिका में समलैंगिक विवाह को विशेष विवाह अधिनियम (Special Marriage Act) के तहत लाने की मांग की गई है। इसपर कोर्ट ने आज केंद्र को नोटिस जारी कर दिया। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की आज सुनवाई की। बेंच ने मामले में संकेत दिया कि केरल समेत अलग-अलग हाई कोर्ट में लंबित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर एक साथ सुना जाएगा।