Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर

केजरीवाल और अखिलेश के नक्शे कदम पर चले शिवपाल


  1. कानपुर, : 2022 के अंदर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव से पहले यूपी में जनता के सामने नेता वादों की झड़ी लगा रहे हैं। कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया और समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था। तो वहीं, अब इस कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का नाम भी जुड़ गया है। सामाजिक परिवर्तन यात्रा को लेकर कालपी पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा प्रसपा की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

दरअसल, सामाजिक परिवर्तन यात्रा सोमवार (18 अक्टूबर) को जालौन के कालपी पहुंची। कालपी में मीडिया से बात करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। बीजेपी पर तंज करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। मौजूदा समय में प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से परेशान है। खाद व बीज के दाम बढ़ गए हैं। निजीकरण के नाम पर रेल, टेलीफोन, एयरपोर्ट सब पूंजीपतियों को सौंपे जा रहे हैं।