- कोच्चि, । कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले राज्यों में अब केरल का भी नाम शामिल हो चुका है। केरल दक्षिण भारत के उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा काफी अधिक है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, केरल में 5 मई से लेकर 12 मई के बीच कोरोना के कोरोना के 2,67,002 केस सामने आए थे और 488 मरीजों की मौत हुई थी। ये वो हफ्ता था, जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद 2 जून से 9 जून के बीच कोरोना के नए केस 1 लाख 8 हजार 165 आए और मरने वालों की संख्या 1214 थी। इससे ये पता चलता है कि केरल में कोरोना के नए मरीज तो घटे, लेकिन मौत के आंकड़ों में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में साप्ताहिक मौत का आंकड़ा 149 फीसदी तक बढ़ गया है। वहीं कोरोना के मामलों में 59 फीसदी की गिरावट आई है।
राज्य में 22 फीसदी घटी टेस्टिंग
केरल में कोरोना के मामलों में कमी की वजह टेस्टिंग में की गई गिरावट मानी जा रही है। TOI की खबर के मुताबिक, 12 मई के मुकाबले राज्य में पिछले सप्ताह टेस्टिंग में 22 फीसदी की कमी देखी गई है। माना जा रहा है कि टेस्टिंग में कमी करके सरकार मृत्यु दर में हो रही बढ़ोतरी के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही है।