कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों की हत्या कर अहरौरा घाटी के जंगल में फेके गये अधजले शवों की शिनाख्त शनिवार को हो गयी। मीरजापुर पुलिस के अनुसार मृतकों में कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला दीनानाथ निवासी शुभम केसरी तथा रवि पाण्डेय भेलूपुर महमूरगंज शामिल है। मीरजापुर पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना खेत्र के गोला दीनानाथ निवासी शुभम केसरी हाल ही में पेरोल पर छुटकर जेल से घर आया था। बताते है कि वह चार जनवरी को सायंकाल अपने मित्र की बाइक पर सवार होकर घर से निकला था, लेकिन देर रात उसके घर न लौटने पर उसके भाई ने पांच जनवरी को कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि शुभम केसरी थाने का टापटेन अपराधी था उसके विरुद्ध कुल ११ संगीन मुकदमे दर्ज है। शुक्रवार को मीरजापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हातो की पहाड़ी में शुभम केसरी और रवि पाण्डेय की हत्या कर शव झाड़ी में फेक दिया गया था। साक्ष्य मिटाने के लिए हत्यारों ने पेट्रोल छिड़क कर शवों को जलाने की कोशिश की। अधजला शवों के मिलने की सूचना ग्रामीणों ने अहरौरा थाने को दी थी। मौके पर पहुुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद उनके घर वालों को इस घटना की सूचना दी। मृतकों में दूृसरे शव की शिनाख्त रवि पाण्डेय के रूप में हुई जो भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज का निवासी है। वह गत वर्ष २२ दिसम्बर वर्ष २०२० को घर से निकला था। जिसकी जानकारी देते हुए भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि २५ दिसम्बर को उसके परिवार वालों ने भेलूपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।