: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट गुरुवार से अगले आदेश तक के लिए बंद रहेगा। 22 अप्रैल को केवल तत्काल मामलों की ही सुनवाई होगी। कोर्ट आज उन मामलों की सूची जारी करेगा जिन पर तत्काल सुनवाई होगी। वहीं गुरुवार से रेगुलर कोर्ट्स और रजिस्ट्रार कोर्ट्स भी नहीं बैठेगी। कोर्ट ने सर्कुलर जारी कर कहा कि वकील पहले अर्जी देंगे और मामले की तत्काल सुनवाई का कारण बताएंगे।
तत्काल मामलों में जमानत और मृत्युदंड जैसे मामले हो सकते हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के जज और कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद जजों ने घर से ही अदालत चलाई थी। साल 2020 को मार्च में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सुप्रीम कोर्ट को बंद कर दिया गया था। तब भी सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई हो रही थी।