Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए UP बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ाई जाएं: शिवपाल


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए अब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP BOard Exams) को आगे बढ़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसी क्रम में पीएसपी लोहिया प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सरकार से मांग की है. शिवपाल यादव ने कहा है कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 8 मई से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आगे बढ़ाया जाना चाहिए.

शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है, ‘उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप, वर्तमान हालात, अनिश्चितता व संशय को देखते हुए 8 मई से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थिति सामान्य होने तक आगे बढ़ाया जाना चाहिए.’

विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर

वहीं दूसरी तरफ विपक्ष अब सरकार पर हमलावर हो गया है. कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर गंभी आरोप लगाए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी में कोरोना संकट के दौरान अमानवीयता चरम पर है. सरकार अस्पताल की क्षमता की जगह श्मशान घाट की क्षमता बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों से नहीं लोगों की जिंदगी से खेल रही है.