Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

कोरोना ने ली जाने-माने फिल्म पत्रकार राजकुमार केसवानी‌ की जान,


  • पिछले महीने कोरोना के चलते राजकुमार केसवानी को भोपाल के प्रतिष्ठित बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खराब होती सेहत के चलते राजकुमार केसवानी पिछले तीन हफ्तों से वेंटिलेटर पर थे. आज उनका निधन हो गया.

मुंबई: वरिष्ठ फिल्म पत्रकार राजकुमार केसवानी का कोरोना संक्रमण के चलते भोपाल के एक निजी अस्पताल में आज निधन हो गया. 70 साल के राजकुमार केसवानी लम्बे समय तक ‘दैनिक भास्कर’ में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत रहे और रिटायर होने के बाद भी अखबार के लिए नियमित रूप से ‘आपस की बात’ नामक चर्चित कॉलम लिखते रहे.

पिछले महीने कोरोना के चलते राजकुमार केसवानी को भोपाल के प्रतिष्ठित बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खराब होती सेहत के चलते राजकुमार केसवानी पिछले तीन हफ्तों से वेंटिलेटर पर थे. उल्लेखनीय है कि उनकी पत्नी भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गईं थीं, जो अब ठीक हो चुकीं हैं.

1960 में रिलीज हुई बेहद चर्चित फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ पर आधारित उनकी किताब ‘दास्तां-ए-मुगल-ए-आजम’ काफी चर्चित रही. उन्होंने पिछले साल मशहूर शायर रूमी पर ‘जहां-ए-रूमी’ नामक किताब भी लिखी थी.