- तिरुअनंतपुरम, । केरल में कोविड हालातों पर चिंता जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा महामारी के कारण हालात पर कुछ न किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कोझीकोड में पार्टी के नवनिर्मित जिला कमिटी कार्यालय का उद्घाटन किया।
भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘इस कोविड महामारी में राज्य सरकार को जो भूमिका निभानी चाहिए केरल में वो नहीं किया गया। केरल की जनसंख्या 3.58 करोड़ है और यहां 38 लाख कोविड मामले सामने आ चुके हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 22.9 करोड़ जनसंख्या पर 17 लाख कोविड मामले सामने आए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार केरल की सहायता करना चाहती है। केंद्र सरकार चाहती है कि केरल मुख्यधारा में आगे आए। परन्तु राज्य में वर्तमान सरकार विकास के रास्ते में बाधा बन रही है। कानून नाम की चीज नहीं है। महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया जाता है। पुलिस मूकदर्शक बन गई है।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल हाईवे का विस्तार चाहते हैं लेकिन केरल सरकार जमीन देने की इच्छुक नहीं है।