Latest News खेल

कोहली को आराम या हुए टीम से बाहर, हो रही चर्चा


नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टी20 टीम में शामिल नहीं है। गुरुवार को चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कि विराट को आराम दिया गया जबकि केएल राहुल, कुलदीप यादव और आर अश्विन की वापसी हुई। टीम चयन के बाद से इस बात पर चर्चा की जा रही है कि विराट को वाकई आराम दिया गया है या फिर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

आस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारत के हर एक विदेशी दौरे को अहम माना जा रहा है। टी20 सीरीज के लिए इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया खेलने उतरेगी। 5 मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। विराट कोहली का नाम टीम में ना होने से सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

एक समर्थक ने कोहली को लेकर पुरानी बात उठाते हुए लिखा, जब पिछली बार उनको बाहर किया गया था तो जोरदार वापसी की थी।