Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

उच्च स्तर से 9000 सस्ता हुआ सोना, प्रमुख शहरों में 22 कैरेट के दाम


  • कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारत में सोने की कीमतों में 47,000 रुपये के नीचे संघर्ष जारी है. एमसीएक्स पर सोना वायदा मामूली रूप से बढ़कर 46,927 प्रति 10 ग्राम था. पिछले महीने भारत में सोने की कीमतों में लगभग 2,500 की गिरावट आई थी. तेज गिरावट के बाद सोना पिछले साल के 56,200 के रिकॉर्ड स्तर से 9,000 रुपये से अधिक नीचे है. वैश्विक बाजारों में सोना कमजोर होकर 1,770 डॉलर प्रति औंस पर आ गया क्योंकि अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की अपील कम हो गई.

नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 45,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. चेन्नई में यह घटकर 44,100 रुपये पर आ गया. वेबसाइट के मुताबिक मुंबई का रेट 45,740 रुपये है. बुधवार के कारोबारी सत्र में 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को 47,200 रुपये से घटकर 46,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी गुरुवार को 40 रुपये की गिरावट के साथ 67,600 रुपये पर आ गई, जो बुधवार को 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और मजबूत डॉलर इंडेक्स से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 74.32 पर बंद हुआ. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सोने की खरीदारी पिछले सप्ताह के अंत में स्थानीय दरों में गिरावट के बाद बढ़ी, हालांकि डीलरों ने आगाह किया कि मांग जल्द ही सामान्य स्तर पर लौटने की संभावना नहीं है.