आईसीसी पुरस्कार
धोनीको खेल भावना सम्मान
दुबई (एजेन्सियां)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का दशक का शीर्ष सम्मान अपने नाम किया जब उन्होंने पिछले १० साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती। कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी चुना गया। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी का दशक का खेल भावना पुरस्कार जीता। प्रशंसकों ने २०११ में नाटिंघम टेस्ट में इयान बेल के अजीब हालात में रन आउट होने के बाद उन्हें वापस बुलाने के लिए धोनी को इस पुरस्कार के लिए चुना। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ट्विटर पर कोहली के इस पुरस्कार के लिए चुने जाने की घोषणा की। कोहली ने ‘आईसीसी पुरस्कारोंÓ के समय के दौरान अपने ७० में से ६६ अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े। इस दौरान उनके नाम पर सर्वाधिक अद्र्धशतक (९४), सर्वाधिक रन (२०३९६) के अलावा ७० से अधिक पारी खेलते हुए सर्वाधिक औसत (५६.९७) का रेकार्ड भी रहा। कुल मिलाकर ३२ साल के कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में १२०४० रन, टेस्ट क्रिकेट में ७३१८ रन और टी-२०0 अंतरराष्ट्रीय मैचों में २९२८ रन बनाए हैं और सभी प्रारूपों में मिलाकर उनका औसत ५० से अधिक का है। कोहली इसके अलावा २०११ विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे। कोहली ने कहा यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। पिछले एक दशकमें जो लम्हा मेरे दिलके सबसे करीब है वह निश्चित तौरपर २०११ में विश्वकप, २०१३ में चैम्पियन्स ट्राफी और २०१८ में आस्ट्रेलियामें शृंखला जीतना है। सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जानेपर कोहलीने कहा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटसे मैं काफी जल्दी जुड़ गया था। मैंने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीममें जगह बनाई और इसके कुछ साल बाद मैंने टेस्ट पदार्पण किया। उन्होंने कहा इसलिए मुझे काफी पहले ही अपने खेलको समझनेका मौका मिला। और मैं पहले भी कह चुका हूं कि मेरा एकमात्र इरादा और मानसिकता टीम के लिए विजयी योगदान देना था और मैंने अपने प्रत्येक मैचमें सिर्फ ऐसा करनेका प्रयास किया। कोहलीने कहा अपने इस सफरके दौरान मैंने कभी आंकड़ों और संख्या पर ध्यान नहीं दिया और आप मैदान पर जो कुछ भी करते हो यह उसका नतीजा है और मेरे लिए यह जीत के रास्ते पर चलते हुए हासिल की गयी उपलब्धियां हैं। कोहली आईसीसी के पुरस्कार समयके दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में १०००० से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस दौरान ३९ शतक और ४८ अद्र्धशतक जड़े और ६१.८३ की औसतसे रन बनाए। वैश्विक संचालन संस्थाने आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथको दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर जबकि अफगानिस्तानके स्टार स्पिनर राशिद खानको दशक का सर्वश्रेष्ठ टी-२० क्रिकेटर चुना। आस्ट्रेलिया की एलिस पैरीने महिला पुरस्कारों में बाजी मारते हुए आईसीसी की दशककी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरके अलावा दशककी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय और टी-२० महिला क्रिकेटरके पुरस्कार भी अपने नाम किए।