Latest News उत्तराखण्ड नयी दिल्ली

क्या हरिद्वार के आश्रम में छिपा है सुशील पहलवान? सामने आए CCTV फुटेज


नई दिल्ली  । राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर राणा की कथित हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता ख्यात पहलवान सुशील कुमार की मुसीबत कम नहीं हो रही है। पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है और दिल्ली पुलिस लगातार उसकी तलाश करने में जुटी हुई है। अब पहलवान सागर राणा की हत्या में फरार एक लाख के इनामी सुशील पहलवान की पहली तस्वीर सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने भी दावा किया है कि पहलवान सुशील कुमार मेरठ से होते हुए फरार हुआ है और हरिद्वार के आश्रम में छिपा हुआ है। मेरठ STF भी लगातार सुशील कुमारी की तलाश में लगी हुई है। 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सुशील की फोटो

दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर 6 मई की रात करीब 1 बजे सुशील कुमार एक कार में हरिद्वार की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है। हरिद्वार की ओर जाते हुए उसकी तस्वीरें टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जैसे ही दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। फुटेज में उस कार का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है, जिसमें सुशील कुमार बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। कार को एक अन्य व्यक्ति ड्राइव कर रहा है, जबकि सुशील आगे वाली सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है। पुलिस को शक है कि ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने ही सुशील कुमार को छिपने में मदद की है।