सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सुशील की फोटो
दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर 6 मई की रात करीब 1 बजे सुशील कुमार एक कार में हरिद्वार की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है। हरिद्वार की ओर जाते हुए उसकी तस्वीरें टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जैसे ही दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। फुटेज में उस कार का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है, जिसमें सुशील कुमार बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। कार को एक अन्य व्यक्ति ड्राइव कर रहा है, जबकि सुशील आगे वाली सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है। पुलिस को शक है कि ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने ही सुशील कुमार को छिपने में मदद की है।