पटना

खगडिय़ा: ४ देशी पिस्तौल के साथ तस्कर गिरफ्तार


खगडिय़ा (आससे)। अन्तर्राज्यीय आग्नेयास्त्र तस्कर की खगडिय़ा जिला में हाल के दिनों में बढ़ती गतिविधि के कारण आग्नेयास्त्र तस्कर खगडिय़ा पुलिस और एसटीएफ की रडार पर हैं और यही कारण है कि लगातार इस दिशा में पुलिस को सफलता मिल रही है।

इसी कड़ी में आज दोपहर मानसी थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के साउथ चौबीस परगना जिलान्तर्गत उस्ती थाना क्षेत्र निवसी एक आग्नेयास्त्र तस्कर को ४ देशी विस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार और पटना एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना पर मानसी थाना से सटे स्टेशन जाने के रास्ते पर बस स्टैंड के समीप आग्नेयास्त्र तस्कर अनुसिदिक पाइक को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया आग्नेयास्त्र तस्कर ट्रेन के रास्ते बाहर निकलने की फिराक में था लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बरामद पिस्तौल १२ इंच है। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल दारोगा संतोष कुमार, रोबिन कुमार दास, अनिल रजक, संतोष कुमार यादव और चन्द्रजीत कुमार को मिली इस सफलता के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।