बेंगलुरु, । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। खरगे ने कालबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा और इसी बीच उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।
खरगे ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी… की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं? यदि आप इसे (जहर) खाएंगे, तो आप मर जाएंगे।”
”कांग्रेस खो रही अपनी जमीन”
प्रधानमंत्री मोदी पर बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खरगे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हताशा से पता चल रहा है कि कांग्रेस कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष ने आपत्तिजनक बयान दिया है। सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ यह हम जानते हैं। उन्होंने कहा कि हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है और इसे वह जानती है।