पटना

गया: आपदा प्रबंधन की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निर्देश


अधिक मरीज वाले क्षेत्र में शत प्रतिशत लोगों की करायें जांच

गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजितकी गयी, जिसमें मुख्य रूप से विशेषकर शहरी क्षेत्रों में जहां अधिक लोग संक्रमित हैं, बड़ा कन्टेनमेंट जोन बनाने, सभी लोगों का शत प्रतिशत कोरोना जांच करने, आक्सीजन सप्लाई की स्थिति पर नजर रखने, निजी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित भर्ती मरीज की स्थिति की समीक्षा करने, टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकों के साथ संपर्क कर चिकित्सीय सलाह प्राप्त करने, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रेां में मास्क पहनने हेतु चल रहे अभियान की समीक्षा, दुकानों के बन्द होने एवं खुलने की समीक्षा, 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग का टीकाकरण के तैयारी की समीक्षा सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निदेश दिए गए।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि वैसे शहरी क्षेत्र जहां अधिक संक्रमित मरीज हैं, वहां बड़े कन्टेनमेंट जोन बनाया जाए तथा उस क्षेत्र के सभी लोगों का शत प्रतिशत कोरोना जांच कराई जाए। उन्होंने निदेश दिया कि कन्टेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरती जाए तथा लोगों के आवाजाही को सीमित किया जाए। बैठक में बताया गया कि खरखुरा तथा डंडीबाग के बड़े क्षेत्र में लोग संक्रमित हैं। इसके मद्देनजर उपरोक्त निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने जिले में आक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि इसकी सप्लाई करने वाले एजेंसी पर नजर रखी जाए तथा आक्सीजन की कमी नहीं हो, इसे सुनिश्चित की जाए। बैठक में ’टेलीमेडिसिन’ की समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया कि जरूरतमंद लोग मरीज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सक से सम्पर्क कर रहे हैं। इस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जाए। ’जिला नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर – 8987277860 पर मरीज जरूरतमंद व्यक्ति संपर्क कर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से डाक्टरी सलाह प्राप्तकर सकते हैं। साथ ही दूरभाष संख्या- 0631-2950140 पर बातकर वीडियो काल करने हेतु अनुरोध किया जा सकता है। संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर एक लिंक साझा किया जाएगा, जिसके माध्यम से चिकित्सक से बात की जा सकती है।’

जिला पदाधिाकारी ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क पहनने से संबंधित चल रहे अभियान की समीक्षा तथा सरकार के दिशा निदेशके आलोक में दुकान के खुलने एवं बंद होने की समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया। जिला पदाधिाकारी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा ’1 मई, 2021 से 18 वर्ष एवं उसके ऊपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 का टीकाकरण कराए जाने हेतु 28 अप्रैल, 2021 से पंजीकरण किया जाएगा।’ प्रखंड स्तर पर इच्छुक व्यक्तियों का पंजीकरण स्वयं कोविन पोर्टल के माधयम से अथवा प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटरपर जाकर अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी देना होगा। दिए गए जानकारी के अनुसार उनका पंजीकरण कोविन पोर्टलपर किया जाएगा एवं संबंधित प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें टीका दिया जाएगा।

उन्होंने लोगों से अपील किया है कि कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य ले, यह पूरी तरह सुरक्षित है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिाकारी कर्मियों के द्वारा टीकाकरण के संबंध में आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कार्यपालक सहाय को आईटी प्रबंधक को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में सरकारी कार्यालय संस्थान यथा रेलवे, बैंक, विधुत (पावर ग्रिड), मगध विश्वविद्यालय, सरकारी कालोनी, जहां पर लगभग 200 लोग हैं और जिन्होंने कोविड-19 का टीका नहीं लिया है, वे अपने कार्यालय संस्थान में टीकाकरण केंद्र हेतु डीपीएम स्वास्थ्य सिविल सर्जन से अनुरोध कर सकते हैं, लेकिन टीकाकरण हेतु अधिक से अधिक लोगो का मोबिलाइजेशन सुनिश्चित करना होगा।

बैठक में सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी चिकित्सक उपस्थित थे।