पटना

गया: रेल यात्री को नई जिंदगी देने वाले आरपीएफ के जवान डीएम के हाथों हुए सम्मानित


गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने समाहरणालय सभा कक्षमें रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार राय को अपनी जान की परवाह न करते हुए एक यात्री की जान बचाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। बीते 8 जून को गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली – हावड़ा स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से निर्धारित ठहराव के पश्चात गाड़ी के खुलने के क्रम में एक यात्री पैंट्रीकार के पीछे के स्लीपर कोच में चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में उक्त कोच के पायदान तथा प्लेटफार्म के बीच गिर गया।

चलती गाड़ी के उक्त स्लीपर कोच के पायदान के पास गाड़ी के साथ घिसटने लगा। उक्त यात्री की स्थिति को देखकर गाड़ी को सुरक्षित पास करवाने हेतु ड्यूटी पर तैनात रेल सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार रायके द्वारा अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए अपनी ड्यूटी से आगे जाकर उक्त यात्री को खींचकर चलती गाड़ी से दूर किया तथा उसकी जान बचाई।

जिला प्रशासन, गया द्वारा सहायक उपनिरीक्षक, राजेंद्र कुमार राय को इस सराहनीय तथा मानवता पूर्ण कार्य के दृष्टिगत आज उन्हें जिला पदाधिकारी, के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।