- गाजियाबाद, गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग की कनपटी पर तमंचा रखकर जय श्रीराम का नारा लगवाने का मामला सामने आया है। घटना 10 दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन सोमवार को वीडियो वायरल के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले में संज्ञान लेते हुए लोनी बार्डर कोतवाली पुलिस ने मुकदमे में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा बढ़ाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
ऑटो में बैठाकर की पिटाई, काटी दाढ़ी
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी बुजुर्ग सूफी अब्दुल समद बीते 5 जून की दोपहर लोनी बार्डर थाने के बेहटा हाजीपुर गांव में दरगाह वाली मस्जिद में जा रहे थे। लोनी बार्डर थाने के पास एक ऑटो चालक ने उन्हें मस्जिद तक पहुंचाने का झांसा देकर अपनी ऑटो में बैठा लिया। आरोप है कि ऑटो में चालक के अलावा तीन अन्य साथी भी बैठ गए। इसके बाद आरोपी उन्हें रेलवे अंडरपास के पास सुनसान स्थान पर ले गए। अब्दुल के विरोध करने पर मारपीट की और किसी अज्ञात स्थान पर बने कमरे में ले गए, जहां आरोपी और उसके साथियों ने कनपटी पर तमंचा रखकर उनसे जय श्रीराम के नारे लगवाए। उनकी दाढ़ी भी काटी गई। इसके बाद उन्हें रेलवे लाइन के किनारे छोड़ दिया।