कोरोना के चलते छावनी स्थित सेंट मेरिज कैथेड्रल चर्च में लगने वाला तीन दिवसीय क्रिसमस मेला भले ही स्थगित रहा हो लेकिन चर्च परिसर एवं इर्द-गिर्द काफी संख्या में भीड़ एकत्र हुई। बड़ी संख्या में पहुँचे लोगों को मेला स्थगित होने की जानकारी बनी वजह हालांकि तमाम लोग इस वाकिफ भी रहे लेकिन क्रिसमस के चलते वह चर्च में घूमने की अपनी इच्छाओं को रोक नहीं सके। दोपहर बाद से शुरू हुई भीड़ देर शाम तक जारी रहा। भीड़ के मद्देनजर कैन्ट थाना क्षेत्र के कार्यवाहक नदेसर चौकी प्रभारी अशोक यादव मय हमराह चर्च क्षेत्र में चक्रमण करते नजर आये। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष २५ से २७ दिसंबर के बीच उक्त चर्च परिसर में तीन दिवसीय मेला आयोजित होता रहा है।उक्त मेले में बाइबिल प्रदर्शनी के अलावा परिसरके बाहर कठपुतली नृत्य, चाट-पकौड़ी की बड़ी संख्या में दुकाने सजी रही। इस तीन दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में मेलार्थियों की भीड़ बनारस के अलावा आसपास के जनपदों से भी जुटती रही है। लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते विशप के द्वारा मेला स्थगित करने के फैसले से भीड़ कम रही। शहरके अन्य गिरजाघरोंमें भी भारी भीड़ रही। कोरोनाके भयके बाद भी ईसाई सम्प्रदायके लोग मुंहपर माक्स लगाये चर्चमें पहुंचे और कैंडिल जलायी। प्रभु यीशुकी प्रार्थना करनेके बाद एक दूसरेको क्रिसमस की बधाई दी।