वाराणसी

मानव सेवा ही सच्चा धर्म है-विशप यूजीन जोसफ


क्रिसमस के दिन कैथेड्रिल चर्च व लाल गिरजाघर में मसीही समुदाय लोगों ने सुबह विशेष प्रार्थना सभा में विश्व कल्याण की कामना के साथ महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की तत्पश्चात बाद एक दूसरे से मिल कर क्रिसमस की बधाई दी। एक दूसरे के घर जा कर भी लोगों ने क्रिसमस की बधाई दी। छावनी के कैथेड्रिल चर्च में विशेष सभा के बाद काशी धर्मप्रांत के विशप यूजीन जोजफ ने बच्चों को सेंट मेरिज स्कूल परिसर में गिफ्ट दे कर क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा प्रभु यीशु के आगमन पर बच्चों को गिफ्ट दे कर मानवता की सेवा करने अवसर मिला है हम सबको इस कार्य मे आगे बढ़ कर सबकी मदद करनी चाहिए क्योंकि यही मानवता का के लिए सच्चा धर्म है। वही लाल चर्च के पादरी संजय दान ने प्रार्थना सभा के बाद सभी को प्रभु यीशु के सन्देश को जीवन मे आत्मसात करने की प्रेरणा देते हुए क्रिसमस की बधाई दी।
मनाया गया क्रिसमसडे, याद किये गये महामना, अटल
चौबेपुर। ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, सिरिस्ती जाल्हूपुर में ईसा मसीह के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यायालय के बच्चों ने महामना मालवीय और ईसा मसीह के जीवन पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उपनिदेशक सिद्र्धार्थ गौतम सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। दीप प्रज्जवलन के बाद महामना और मालवीय के चित्र पर पुष्पाजंली आर्पित की गयी। विद्यालय के कक्षा ९ एवं १० की छात्रा-छात्राओं अंजली यादव, प्रीति सिंह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुये, सबका ध्यान आकर्षित किया। साहिल यादव, युवराज तिवारी, द्वारा भाषण एवं कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के उपनिर्देशक सिद्धार्थ गौतम सिंह नें अपनें वक्तव्य में कहा की समाज सुधार, मातृ भाषा, तथा भारत माता कि सेवा में अपनां जीवन अर्पण करनें वाले महामना मदन मोहन मालवीय एवं वाजपेयी इस युग के आर्दश पुरूष थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा सिंह नें कहा कि मालवीय एवं अटल के आदर्शों के रास्ता पर चलते हुये, वो दिन दूर नही है, जब स्वर्णिम भारत का सपना पूरा हो सके। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक योगेश मिश्र नें किया। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् से किया गया ।