TOP STORIES

गुजरात के वडोदरा में 500 करोड़ की ड्रग्स जब्त


गुजरात में एक्शन टास्क फोर्स (एटीएस) को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने वडोदरा के पास एक फैक्ट्री में छापा मारकर 500 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स बरामद की है। इस मामले में अब तक 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं, मौके से फरार अन्य 4 लोगों की तलाश की जा रही है।एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा शहर के नजदीक सिंधरोट गांव की एक केमिकल फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स तैयार किए जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद हमारी टीम पिछले दो दिनों से इसकी जांच में जुटी थी। जांच पूरी होने के बाद मंगलवार की देर रात फैक्ट्री में छापा मारा गया और यहां से यहां से करीब 100 किलो ड्रग्स का जखीरा जब्त किया। छापेमारी के दौरान एटीएस ने पांच लोगों को मौके से अरेस्ट किया है। वहीं, 4 आरोपी अंधेरे के फायदा उठाकर भाग निकले।गुजरात एटीएस ने बताया कि यहां एक केमिकल फैक्ट्री है। फैक्ट्री के बगल में ही एक शेड में ड्रग्स तैयार की जा रही थी। इस शेड में भैंसों का तबेला भी है, जिसकी आड़ में ड्रग्स छिपाकर रखी जाती थी। एटीएस ने अधिक जानकारी दिए बिना कहा कि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए अभियान अभी जारी है। इसकी भी जांच जारी है कि केमिकल फैक्ट्री के कौन-कौन से लोग इस नशे के कारोबार में शामिल है्ं।बता दें, इसी साल अगस्त महीने में भी एटीएस ने वडोदरा शहर के पास सावली गांव के एक गोदाम से लगभग 1,000 करोड़ रुपए कीमत की 200 किग्रा मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की थी। यहां भी ड्रग्स एक केमिकल फैक्ट्री की आड़ में बनाई जा रही थी।

गुजरात में एक साल में पकड़ीं गईं ड्रग्स की बड़ी खेप
23 अप्रैल 2022 वडोदरा से 70 लाख की ड्रग्स जब्त
21 अप्रैल 2022 को कांडला बंदरगाह से 250 किलो ड्रग्स जब्त
3 मार्च 2022 को अहमदाबाद एयरपोर्ट से 60 करोड़ की ड्रग्स जब्त
12 फरवरी 2022 को पोरबंदर के तट से 800 किलो ड्रग्स जब्त
15 नवंबर 2021 को मोरबी से 600 करोड़ की ड्रग्स जब्त
10 नवंबर 2021 को द्वारका से 65 किलो हेरोइन जब्त
10 नवंबर 2021 को सूरत से 45 लाख की ड्रग्स जब्त
24 अक्टूबर 2021 को अहमदाबाद से 35 लाख की ड्रग्स जब्त
12 अक्टूबर 2021 को बनासकांठा से 117 किलो ड्रग्स जब्त
10 अक्टूबर 2021 को साबरकांठा से 384 ग्राम ड्रग्स जब्त
27 सितंबर 2021 बनासकांठा से 26 लाख की ड्रग्स जब्त
24 सितंबर 2021 को सूरत से 10 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त
23 सितंबर 2021 को पोरबंदर तट से 150 करोड़ की ड्रग्स जब्त
16 सितंबर 2021 को मुंद्रा बंदरगाह से 21 हजार करोड़ की 3000 किलो ड्रग्स जब्त