मऊ।दुर्दान्त माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को करीब तीन माह से पुलिस की बत्तीस टीमें लगाकर ढुढवाने के ढोंग का शुक्रवार को पर्दाफाश हो गया।यूपी,बिहार,दिल्ली,राजस्थान,पंजाब आदि प्रान्तों में जिस अब्बास को पुलिस की टीमें तलाश रहीं थीं, वो गुरूवार को सैफई में मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा में दिखा और शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र मऊ आकर एमपी-एमएलए कोर्ट में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में आत्मसमर्पण कर दिया और अदालत ने उसे जमानत भी दे दी।जिससे ‘गोद में छोरा और शहर में ढिढोरा’ वाली कहावत चरितार्थ होते नजर आयी।जमानत मिलने के बाद अब्बास अपनी मूंछों पर ताव देते हुए कोर्ट से निकला और जनता के बीच जाने की बात कही।साथ ही यह भी कहा कि देखना यह है कि प्रशासन उसे जनता के बीच जाने देता है या नहीं।कुछ भी हो सकता है, लगातार साजिशें चल रहीं हैं।इस दौरान पुलिस के चेहरे पर मातम जैसा दृश्य दिखाई दे रहा था।पुलिस को यह महसूस हो रहा था कि वह इस मामले में पूरी तरह फ़ेल हुई है।पुलिस के साथ-साथ इंटेलीजेंस भी पूरी तरह फ़ेल साबित हुई है।जिस अब्बास अंसारी को भगोङा घोषित कर दिया गया था।उसकी सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश हो गया था।वह सैफई से मऊ आकर बङे आराम से अदालत परिसर में पहुंच गया।जहाँ मेटल डिटेक्टर के साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी अदालत के मुख्य द्वार पर तैनात रहते हैं और हर आने-जाने वाले की सघन चेकिंग का नाटक करते रहते हैं।इस सघन चेकिंग के दौरान भी अब्बास का काफिला कैसे निकल गया? यह सवाल मऊ पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है।दरअसल,अपराधियों का पुलिस के सामने सरेंडर करने के अनेकों मामले हुए थे।लेकिन,आज अब्बास के सामने मऊ पुलिस को सरेंडर करते हुए पहली बार देखा गया।अदालत से निकलते समय अब्बास से हाथ मिलाने वाले समर्थक भी पहुंचे और कहा कि चापे रहो!सेर का सेर ही होते सुना गया था।लेकिन,तुम तो सवा सेर हो।सचमुच आज अब्बास अंसारी ने साबित कर दिया कि मुख्तार अंसारी दुनिया की नजरों में अगर नम्बरी रहे तो वह आज के दौर में दस नम्बरी है।पुलिस स्मृति दिवस के गम में डूबी पुलिस आज हुए अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद देर सायं तक अपनी नाकामियों के गम से नहीं उबर पायी थी।शायद,यही वज़ह है कि पुलिस के आला अधिकारियों के पास इस मामले में कोई जवाब नहीं था और आला अफसरों ने अपने-अपने होंठ सिले रखे।
Related Articles
UP Election 2022 : मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे के समर्थन में अखिलेश की सभा,
Post Views: 2,484 मऊ, । उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के प्रयास में लगे अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने घोर विरोधी माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में छोटे दलों को साथ लेकर उतरे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश […]
‘नफरत की आंधियों’ के बीच जल रहे ‘मोहब्बत के चिराग’… कोरोना पीङितों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं होम्योपैथिक चिकित्सक आर एस सिंह,अरविंद और नम्रता श्रीवास्तव
Post Views: 1,128 (ऋषिकेश पाण्डेय ) मऊ।कोरोना की दूसरी लहर में एक तरफ जहाँ पूरे देश में चल रही नफ़रत की आंधी में अनगिनत कोरोना संक्रमित असमय ही काल के गाल में समा गये।नफ़रत की वह आंधी जनपद मऊ में भी कम रफ्तार से नहीं चली।जब कोरोना संक्रमितों से कोविड हास्पीटल फुल हो गये,सामान्य दिनों […]
मऊ में फांसी लगाकर मरे युवक का शव कहाँ ले गये परिजन:रिपोर्ट/रईस अहमद
Post Views: 1,038 मऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र के छित्तनपुरा रहमत नगर मोहल्ले के निवासी अबू तलहा पुत्र अबुल कलाम उम्र 25 वर्ष मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया। परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन दूसरे अस्पताल में ले […]