गोपालगंज। फल व्यवसाई परवेज कुज्जर हत्याकांड मामले में हत्याकांड के नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में कपड़ा व्यवसायी एकराम, जावेद आलम व मो. हुसैन को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताते चलें कि बीते 28 जून को उचकागांव के सन्त मोड़ पर गोली मारकर परवेज कुज्जर की हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में मृतक के परिजनों ने 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए भाई आर दर्ज कराया था। जिसमें 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी लोगो की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। उचकागांव के थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अन्य आरोपियों कि भी जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।