पटना

गोपालगंज: भाई की शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे दो भाइयों को बोलेरो ने कुचला एक की मौत


गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए बाइक दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी संदीप राम (उम्र लगभग 19 वर्ष) अपने फुआ के लड़के की शादी का कर्ड बाटने गए थे।

जहां से वापस लौटने के क्रम में नारायणपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगने पर संदीप के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुंचाया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे दाह संस्कार के लिए घर लेकर चले गए।

वहीं एक अन्य घटना में कुचायकोट बाजार में हथुवा निवासी मृत्युंजय कुमार की बाइक में एक अन्य  बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत्युंजय को गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।