निफ्टी के ऑटो, फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आइटी, सरकारी बैंक, मीडिया, इंफ्रा इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, सन फार्मा, डॉ रेड्डी लैब्स, एमएंडएम, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक के शेयर तेजी के कारोबार कर रहे हैं। विप्रो, टीसीएस, बजाजा फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई।
निफ्टी पैक में एचसीएल टेक,सिप्ला, हिंडालको, डॉ रेड्डी लैब्स, सन फार्मा, एमएंडएम, कोल इंडिया, को फायदा हुआ, जबकि विप्रो, ओएनसीसी, एसबीआई लाइफ, अदाणी पोर्ट्स और एचडीएफसी लाइफ में गिरावट हुई।
कल तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
कल के सत्र में बीएसइ सेंसेक्स 478 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़कर 57,625 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसइ निफ्टी 140 अंक या 0.82 प्रतिशत चढ़कर 17,123 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार को एफआइआइ ने 542 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी।
रुपये में हल्की तेजी
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट थमती हुई नजर आ रही है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.30 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 82.29 तक गया। रुपया फिलहाल 82.25 से 82.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।