वाराणसी

घर में घुसकर फावड़े से जानलेवा हमला, दो नामजद


चौबेपुर इलाके में घटना
चौबेपुर। क्षेत्र के मुस्तफाबाद (पिछवारी) में आपसी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर फावड़े से जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बीते दिन दोपहर करीब तीन बजे धर्मराज यादव पुत्र स्वर्गीय हरिहर यादव अपने घर पर मौजूद थे। तभी उनके बड़े भाई के लड़के उदयराज यादव एवं उमेश यादव पुत्रगण लालजी यादव घर में घुस आये और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उमेश के उकसाने पर उदयराज ने फावड़े से धर्मराज पर हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर धर्मराज के भाई रामजनम यादव सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुँच गये। ग्रामीणों को आता देख आरोपी गालियाँ देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने थाना चौबेपुर में तहरीर देकर आरोपियों पर काररवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी चौबेपुर ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर काररवाई शुरू कर दी गयी है।