पटना

घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपये हुआ महंगा


कॉमर्शियल गैस सिलिंडर सात रुपये हुआ सस्ता लेकिन पहली तारीख को ही इसकी कीमत में हुई थी 110 रुपये की बढ़ोतरी

बिहारशरीफ। महंगाई की मार से पहले हीं लोग त्रस्त थे और आज फिर महंगाई का एक थपेड़ा लोगों को लगा। एलपीजी की कीमत में शनिवार से भारी बढ़ोतरी हो गयी है। 07 मई से रसोई गैस का सिलिंडर 50 रुपया महंगा हो गया है। पहले ही बढ़ी कीमत से परेशान चल रहे लोग सरकार के इस निर्णय  के बाद पूरी तरह आहत हुए है। हालांकि व्यवसायिक उपयोग वाले गैस की कीमत में मामूली कमी की गयी है। हालांकि पहली मई को इसकी कीमत में भी एक सौ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी। इस प्रकार अब रसोई गैस की कीमत लगभग 11 सौ रुपये प्रति सिलिंडर हो गया है।

यूं तो प्रतिमाह पहली तारीख को रसोई गैस की कीमत में कमी या बढ़ोतरी होती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह ट्रेंड विकसित हुआ कि किसी भी दिन एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी जा रही है। मई की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमत में परिवर्तन हुआ था तब सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलिंडर सौ रूपया से अधिक महंगा हुआ था तब घरेलू उपयोग वाली गैस की कीमत स्थिर रखी गयी थी, लेकिन शनिवार की सुबह इसकी कीमत में भी वृद्धि कर दी गयी। 1048 रुपया में मिलने वाला घरेलू गैस का 14.2 किलो सिलिंडर का मूल्य अब 1098 रुपया हो गया है। इसकी कीमत में 50 रुपया की वृद्धि हुई है। वहीं व्यवसायिक उपयोग वाले गैस की कीमत सात रुपये प्रति सिलिंडर कम हुआ है। हालांकि अभी भी इसकी कीमत 2607 रुपया है। पांच किलो के घरेलू गैस का छोटा सिलिंडर का कीमत अब बढ़कर 385 रुपया 50 पैसा हो गया है।

ग्रामीण उपभोक्ता तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े गैस उपभोक्ता पहले हीं रसोई गैस की आसमान छूती कीमत से त्रस्त थे। अब इसमें मूल्य वृद्धि कर लोगों को महंगाई का और बोझ दे दिया गया है। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता के भी रसोई बजट गड़बड़ा गया है। गैस की कीमत में वृद्धि से आम लोगों में रोष देखा जा रहा है।