सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के डैना गांव में मत्स्य विभाग द्वारा आवंटित 16 बीघा की तालाब में मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे दो सगी बहनों की डूबकर मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक सगी बहने तालाब के समीप अपने भाई के साथ खेल रही थी। डूबने पर भाई ने दादा को सूचना दिया। दादा ने तालाब में कूद कर दोनो सगी बहनों को बाहर निकाला। घटना को लेकर ग्रामीण मर्माहत थे। अमावल गांव के पिंटू बनवासी को तीन पुत्री रेखा, इंदू, बिंदू और दो पुत्र शिवबचन और पवन है। डैना गांव स्थित 16 बीघा की तालाब अमावल गांव के एक बनवासी के नाम से आवंटित है। जिसका संचालन अन्य लोग करते है। पिंटू बनवासी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। पिंटू बनवासी के पिता सहादूर और माता शांति देवी तालाब की देखभाल करती है। रोज की तरह करीब तीन बजे भाई पवन 9 के साथ सगी बहन बिंदू 8 और इंदू 6 तालाब पर पहुंचे थे। खेलते खेलते अचानक इंदू तालाब में गिर गयी। इंदू को बचाने में बिंदू भी तालाब में गिर गयी। जिसे देख भाई दौड़ते हुए दादा दादी को सूचना दिया। भागते हुए दादा ने तालाब में कूद कर दोनों सगी बहनों को किसी तरह बाहर निकाला। जबतक कुछ समझ पाते तबतक दोनों सगी बहनों की मौत होगयी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते मां सविता और बड़ा भाई शिवबचन और पिता पिंटू दोनों सगी बहनों का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पीएम के लिये भेज दिया। बताया जाता है कि तहसील का दूसरे नम्बर की सबसे बड़ा और गहरा 16 बीघा की तालाब है। ग्रामीणों के अनुसार तालाब के चारों तरह घेरा होता तो शायद दोनो सगी बहनों की जान बच जाता। लेकिन सुरक्षा के नाम पर मत्स्य विभाग द्वारा आवंटी द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नही किया गया था। न तो देख भाल के लिये लाइट आदि की व्यवस्था किया गया है।
Related Articles
सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय पर हमले को बताया अस्वीकार्य,
Post Views: 491 नई दिल्ली, । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यालय पर हमले की निंदा की और कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य पुलिस को आदेश दिया है कि इस गैरजिम्मेदाराना हरकत में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई […]
औरंगजेब ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर सहित 400 से अधिक मंदिरों के लिए जमीन दान की- AIUDF MLA
Post Views: 528 गुवाहाटी, । आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायक अमीनुल इस्लाम ने दावा किया कि मुगल शासक औरंगजेब ने अपने शासन के दौरान गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर सहित 400 से अधिक मंदिरों के लिए भूमि दान की थी। मंगलवार को एएनआइ से बात करते हुए, इस्लाम ने कहा, ‘मैंने देश में मुगल शासन […]
चंदौली I मातृभाषा सप्ताह के समापन पर पुरस्कार वितरण
Post Views: 997 चहनियां। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा सप्ताह का समापन हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरीक के आयोजन एवं पुरस्कार वितरण के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय हृदयपुर के परिसर में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा सप्ताह का आयोजक गत 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2021 तक आयोजित था। जिसमें विभागीय आदेश निर्देश के क्रम में सप्ताह के […]