Uncategorized

चंदौली I डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी फरियाद


नौगढ। जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे कुल 66 प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें 8 प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर किया गया। जिला स्तरीय आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे क्षेत्र के गांवो से आए फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को बतलाते हुए प्रार्थना पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाया। फरियादियों में संजय कुमार ने कहा कि धनकुंवारी लिफ्ट कैनाल का पानी आपुर्ति 3 महीने से बाधित है। जिससे पानी के अभाव में फसल सूख रही है। मरवटिया गांव निवासी अमरजीत यादव ने प्रार्थना पत्र देकर गांव में 3 माह से खराब पड़े हैंडपंप का मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाया। मझगाईं गांव के रहनुमा जय प्रकाश ने बताया कि बताया आवंटित प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराए जाने मे कुछ दबंग ब्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। तेन्दुआ गांव निवासी आलोक चंद्र ने शौचालय की दूसरी किस्त बैंक खाते में भेजे जाने की मांग किया। ग्राम पंचायत परसिया के प्रधान पर राजकीय धनराशि का आरोप लगाते हुए गांव के ही राजकुमार ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र देकर के जांच कराए जाने की गुहार लगाया। जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सख्त हिदायत दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस मे पड़े प्रार्थना पत्रो का निस्तारण वरीयता के क्रम में निर्धारित समयावधि मे हर हाल में किया जाना है। जिसमे लापरवाही एक दम क्षम्य नहीं की जाएगी।