चंदौली। कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण व उसके रोकथाम की तैयारियों के दृष्टिगत मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंगलवार जनपद का दौरा किया। मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर जनपद के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर में मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान आने वाली फोन एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को की जाने वाली फोन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली फोन पर मरीज की स्थिति के अनुसार तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को फोन कर प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए व निर्धारित दवाओं के सेवन की सलाह देते रहें। निजी चिकित्सक या मेडिकल स्टोर से दवा लेने वाले कोविड मरीजों को अपेक्षित दवाएं ही दी जा रही है। यह भी सुनिश्चित हो। लक्षण युक्त एवं होम आइसोलेशन मरीजों में तत्काल ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे जाने के निर्देश दिए। कहा कि कोरोना संक्रमण की अगली लहर की संभावना को देखते हुए अभी से सभी आवश्यक प्रबंध एवं तैयारियां पूर्ण रखें। मंडलायुक्त ने वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। इसके बाद जसुरी का दौरा कर वहां कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कराई जा रहे साफ.सफाई एवं दवा वितरण की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान ग्राम सभा में लक्षण युक्त मरीजों के सर्वे में लापरवाही पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सदर को कड़ी फटकार लगायी। मुख्य चिकित्साधिकारी पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए समुचित मानिटरिंग किए जाने के कड़े निर्देश दिए। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट में रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन द्वारा 1200 कोविड मेडिसिन की किट मंडलायुक्त की उपस्थिति में जिलाधिकारी चंदौली को समर्पित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार आदि रहे।