उत्तर प्रदेश वाराणसी

चंदौली:-मकर संक्रांतिको लेकर एसपीने गंगा घाटका लिया जायजा


चहनिया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बलुआ थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पायी जाने वाली खामियां को सुधारने के लिए बलुआ थानाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह को आवश्यक निर्देश दिया। तत्पश्चात मकरसंक्रांति के मद्देनजर बलुआ घाट का भी निरीक्षण किया व भीड़ को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिये। थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर चेक किया। रजि़स्टर में दर्ज शिकायत कर्ता के नम्बर पर फोन कर उसका हाल जाना कि वास्तव में कार्यवाही किया गया है कि नही। इसके बाद बैरक, मेस, बंदी गृह, वर्क शाप, चेक किया। सभी रजिस्टरों को विधिवत चेक करते हुए कुछ कमियों को पूर्ण करने का आवश्यक निर्देश दिए। बलुआ थाना का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मकर संक्रांति के मद्देनजर नजर बलुआ घाट पर होने वाले स्नान के दौरान सुरक्षा को लेकर भी निरीक्षण किया। जहां स्नान किये जाने वाले स्नान, चेन्जिग रूम, लाइट, एनडीआरएफ से सम्बंधित जानकारी ली। कहा स्नानार्थियो को किसी तरह की कोई समस्या न हो ना ही कोई अप्रिय घटना घटे इसके लिए पहले से तैयारी कर ले साफ सफाई उचित ढंग से रहे। वही गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने यहां बनने वाले जल पुलिस चौकी के बारे में बताया । जिसे जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।
किसान कल्याण मिशनके तहत मेलेका आयोजन
सकलडीहा। स्थानीय विकास खण्ड परिसर में बुधवार को किसान कल्याण मिशन के तहत किसानों को सरलता एवं सहजता से मिलने वाली सरकार की तरफ से सुविधाओं को भाजपा नेताओं व कृषि सम्बन्धित अधिकारियों ने स्टाल लगाकर जानकारी देते हुए विस्तार पूर्वक बताया। जिसमें कृषि ऋण, हस्त कला, गृह उद्योग, जैविक खाद व सरकारी तौर पर मिलने वाली किसानों के छूट की जानकारी दी। किसान मेला में आये विधान सभा प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सूर्यमुनी वितारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसान हित में विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की है। जिसकी जानकारी आप लोगों तक पहुंचाने के लिए किसान मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें गृह उद्योग, हस्त कला, जैविक खेती, मछली पालन, मुर्गी पालन, पशु पालन के इच्छुक लोगों के लिए भाजपा सरकार ने सब्सिडी दी है। वहीं काउ सेड, बकरी सेड के निर्माण के लिए ब्लाक के माध्यम से सीधे किसानों को लाभ पहुंचा रही है। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गये थे। इस मौके पर कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, भाजपा नेता देवेन्द्र दत्त पाण्डेय, प्रमोद सिंह, भानू सिंह, राजेश द्विवेदी, विरेन्द्र सिंह, विजय जायसवाल सहित अन्य रहे।