चंदौली

चंदौली:अधूरे पड़े जच्चा-बच्चा केन्द्र को लेकर प्रदर्शन


चहनियां। जुड़ा गांव में वर्षों से निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर ठेकेदार की लापरवाही से अधूरा पड़ा है । कई बार की शिकायत के बाद भी न बनने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र के जुड़ा खास गांव में बन रहे जच्चा बच्चा केंद्र हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर को ठेकेदार आधा अधूरा छोड़ कर चले गये है । इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सम्बंधित अधिकारियों से किया। ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने पर गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का कहना है कि जच्चा बच्चा केंद्र विगत कई वर्षों से आधा अधूरा निर्माण कर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है। जिससे महिलाओं की डिलेवरी के लिए 10 किलोमीटर दूर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता है या फिर निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है। जिससे खतरा भी बना रहता है एवं पैसे का भी दुरुपयोग हो रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि इस को जल्द से जल्द तैयार कराकर यहां एएनएम को रहने की व्यवस्था की जाय। जिससे महिलाओं को प्रसव कि सुविधा उपलब्ध हो सके। प्रदर्शन करने वालों में कमलेश यादव, संतोष मिश्र, राधेश्याम प्रजापति, गोलू यादव, संदीप प्रजापति, विकास गुप्ता, लालजी गुप्ता, धर्मेंद्र प्रजापति, राहुल यादव आदि शामिल रहे।