चकिया। कोविड 19 की महामारी से जहां एक तरफ देश की पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है वहीं शासन के तमाम प्रयासों से आने वाली तीसरी लहर से जंग लडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। कोरोना की दूसरी लहर में हुई परेशानियों से सबक लेते हुए उन कमियों को दूर किया जा रहा है। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन का प्लांट बैठा दिया गया है। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन सीएमएस सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात हो गए हैं। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर अजय सिंह गौतम ने बताया कि ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता दोगुनी कर दी गई है। हॉस्पिटल में 126 बेड की व्यवस्था की है। हर एक बेड पर मरीजों को पाइप लाइन से ऑक्सीजन सुलभ कराने की व्यवस्था है। और दवाओं के लिए चि_ी के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत करा दिए हैं। आईसीयू, वेंटीलेटर, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मीयों की कमियों को दूर किया गया है। इस दौरान डॉक्टर कश्यप, डॉ आर आर यादव, डॉक्टर निशांत उपाध्याय, दिलशाद अहमद, अनिल शर्मा, राम कठिन, ऑक्सीजन प्लांट के ऑपरेटर जगदीश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।