मुगलसराय। नियामताबाद विकास खण्ड के एकौनी गांव में बसपा शासन काल में बना एक बड़ा अस्पताल अब तक चालू नहीं हो सका। इस बाबत किसी भी सक्षम अधिकारी से संतोषजनक जबाब भी नहीं मिल पाता है। बताया जाता है कि बसपा शासन काल मेंं नियामताबाद विकास खंड के एकौनी गांव में ग्रामीणों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था। यदि यह सुव्यवस्थित ढंग ससे शुरु रहता तो निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को नियंत्रण करने में अति महत्वपूर्ण साबित होता। कारण कि शहरी क्षेत्र के बाद देखने में आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है जिससे शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी कार्य योजना बनायी जा रही है। परन्तु उपरोक्त भवन अस्पताल का रुप लेने के स्थान पर मात्र एक जर्जर भवन ही खड़ा है। लोगों का कहना है कि यहां के आवासों में कुछ लोग अस्थायी रुप से अपना डेरा डाले हुए हैं। इस तरह करोड़ों की लागत से बना अस्पताल धूल फांकते हुए देखा जा रहा है। इस बाबत सीएमओ से कोई जबाब नहीं मिल सका।
Related Articles
चंदौली। पालिका की वर्चुअल बैठक सम्पन्न
Post Views: 330 मुगलसराय। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बुधवार को वर्चुअल द्बारा सम्पन्न हुई। वर्चुअल बैठक में चेयरमैन संतोष खरवार अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद्र सहित सभी सभासद जुड़े। जिसमें नगर के विकास के लिए 98 करोड़ 66 लाख आठ हजार 721 रुपये का प्रस्ताव पास हुआ। प्रस्तावित धनराशि निर्माण कार्यों, स्वास्थ्य एवं जल कल में […]
चंदौली। सुपर स्पलेण्डर एक्सटेक की लांचिंग
Post Views: 575 मुगलसराय। नगर स्थित अवतार हीरो मोटो कार्प के शोरूम पर बुधवार को आकर्षक फीचर्स और टेक्नालाजी से सुसज्जित सुपर स्पलेण्डर एक्सटेक की लांचिंंग यूनियन बैंक आफ इण्डिया के प्रबन्धक बी.बी. तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोरूम के संचालक अवतार सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करने के […]
पुल से कूदने पर तीन की मौत
Post Views: 706 चकिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मगरौर पुल पर दोनों तरफ पुलिस की वाहन से घिरा देख बुधवार की भोर में तीन पशु तस्कर नदी में पुल से छलांग लगा दिया जिससे तीनों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि कोतवाली पुलिस को बुधवार की भोर में पशु तस्करी की सूचना मिली। […]