मुगलसराय। नगर में जीटी रोड लगायत कुछ अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छोटे बड़े वैवाहिक लान खुले हैं। जिसके अन्दर सुविधा देने के नाम पर लाखों रूपये किराया लिया जाता है। परन्तु शादी में आने वाले बराती व घरातियों के वाहनों को खड़े करने के लिए कोई स्थान चिन्हित नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में वाहन जीटी रोड के किनारे खड़े कर दिये जाते हैं। जो जाम को दावत देने के साथ ही दुर्घटना का भी कारण बनते हैं। जबकि मैरेज लॉन के लिए अग्निशमन विभाग सहित कुछ अन्य विभागों से लाइसेंस लेना पड़ता है। यह भी कितने लोगों के पास होगा यह स्पष्टरूप से नहीं कहा जा सकता है। परन्तु सवाल यह है कि लाइसेंस देने के दौरान क्या आने वाले वाहनों के बावत पार्किंग के लिए क्या व्यवस्था है इसका जांच पड़ताल नहीं किया जाता। इसी तरह की हालात नगर में खुले होटलों व कुछ बड़े शोरूमों की है। वह भी जीटी रोड के किनारे खाली जमीन के सहारे ही अपने शोरूम खोल रखे हैं। जानकारों का कहना है कि बिल्डिंग पास कराने के दौरान पार्किंग सुविधाएं जरुर दिखाया है लेकिन वह उसके निजी उपयोग में शामिल हो गया है। जिससे आने वाले ग्राहकों को पार्किंग की कोई सुविधा नहीं मिलती और वह विवश होकर वह भगवान भरोसे अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं जो जाम का कारण बनता है। इनके खिलाफ संबंधित विभाग को संघन जांच अभियान चलाकर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग को सब कुछ पता है कि कौन मानक के विपरीत लान, होटल व शोरुम संचालित कर रहा है। लेकिन वे समय-समय पर उनसे लाभांवित होते रहते हैं जिसके कारण उनको ढील दे रखी है। लोगों का कहना है कि यहां कितने मानकों का पालन किया जाता है यह बड़ा जांच का विषय है। यही नहीं मैरेज लानों में पानी हजारों लीटर के रूप में प्रयोग किये जाते हैं जिनके लान में जल संचय के बावत क्या निर्देश दिये गये है। यह भी स्पष्ट नहीं है। कारण कि जल संचय पर सरकार का ध्यान पिछले एक दशक से काफी केन्द्रित दिख रहा है।
Related Articles
चंदौली।लम्बित, डिफाल्टर मामलों का करें निस्तारण:डीएम
Post Views: 1,154 चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आईजीआरएस से संबंधित लंबित संदर्भों की समीक्षा की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के लंबित व डिफाल्टर संदर्भों पर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही शिकायतों के अविलंब निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान कुछ विभागों की […]
चंदौली। सीडीएस विपिन रावत को दी गयी श्रद्घांजलि
Post Views: 236 चंदौली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्घांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन पूर्व सैनिकों द्वारा मैक्सवेल इंस्टीच्युट आफ मेडिकल साइंसेज में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की […]
चंदौली।अपने दायित्वों को भली-भांति समझ लें अधिकारी:डीएम
Post Views: 336 चंदौली। जनपद में नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को नगरीय निकाय निर्वाचन से जुड़े समस्त उत्तरदायित्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। निर्वाचन […]