चकिया। सोनहुल स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास डालिम्स सनबीम विद्यालय वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने मंगलवार की रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार, विधायक कैलाश खरवार स्कूल के अध्यक्ष डाक्टर बीपी सिंह, प्रबंधक डाक्टर विवेक प्रताप सिंह, सह प्रबंधक डाक्टर सुधा सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप और पूजा अर्चना कर संस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं छात्र छात्राओं ने संस्कृत कार्यक्रम में मनमोहक नृत्य, हास्य नाटिका एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रस्तुत किया। छात्राओं श्रेया, भव्य आयुशी, स्नेहा, प्राची, रिया ने क्लासिकल और राजस्थानी डांस की भी प्रस्तुति किया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय सरस्वती का ऐसा मन्दिर हैं जिसमें बालकों का बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास किया जाता हैं। चंदौली जिले में टॉप टेन आने वाले छात्र छात्राओं कशिवांश राय, पूर्वी राय, अभिनव मौर्य, राजवीर कुशवाहा, रिया गुप्ता अभिनव मौर्य अन्य सभी सिली देकर सम्मानित किया। संस्कृत कार्यक्रम के अंत में बीएस राय ने समारोह में भाग लेने वाले छात्र.छात्राओं के माता पिता एवं अभिभावकों तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद् देकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक रिंकी श्रीवास्त्वव, शैल मिश्रा, संजय उपाध्याय, सुभाषिनी, पिंकी यादव, अमितेश राय, अभय त्रिपाठी, सक्षम श्रीवास्तव, अभय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।