चंदौली

चंदौली। पंचायत चुनाव: आज वोट डालेंगे १४४२६६५


चंदौली। लोकतंत्र के महापर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को जनपद के 1442665 मतदाता अपने वोट की आहुति डालेंगे। इसके मद्देनजर नौ ब्लाक के 734 ग्राम पंचायतों में 885 मतदान केन्द्र अंतर्गत 2141 बूथ स्थापित किए गए हैं। जहां सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान को निष्पक्षए भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानि संजीव सिंह ने जनपद को 18 जोन व 105 सेक्टर में विभक्त कर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की हैए जो अपने.अपने इलाकों में मतदान की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और उसे निर्बाध तरीके से मुकम्मल कराएं का दायित्व निभाएंगे। जनपद में नौ ब्लाक अंतर्गत आने वाले 734 ग्राम पंचायतों को सुरक्षा की दृष्टि से अलग.अलग जोन में बांटा गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जनपद के 130 बूथ सामान्य की श्रेणी में रखे गए हैं। इसके अलावा 315 संवेदनशील, 392 अतिसंवेदनशील और 48 बूथों को अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। इस दौरान बूथ पर बवाल करने वालों के खिलाफ फोर्स सख्ती से पेश आएगी। बूथों पर केवल मतदाताओं को प्रवेश की अनुमति रहेगी। इस दौरान 100 मीटर के दायरे में सुरक्षा ऐसी होगी कि परिन्दा भी पर न मार सके। जिन इलाकों में उपद्रव व बवाल की आशंका है वहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर निरंतर पेट्रोलिंग कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। विदित हो कि अबकी बार जनपद में प्रधान पद के लिए 365 अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है। इसमें से 121 ग्राम प्रधान पदों के लिए महिलाओं को आरक्षित किया गया हैए शेष ग्राम प्रधान पद अनारक्षित है। जिला पंचायत सदस्य के कुल 35 पद हैं। इसमें 11 अनारक्षित, छह महिला, छह पिछड़ी जाति, तीन पिछड़ी जाति महिलाए छह अनुसूचित जाति व तीन अनुसूचित जाति महिला आरक्षित है। बीडीसी के 886 पद के लिए उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक अरुण प्रकाश को आयोग की ओर से नियुक्त किया गया है। मतदान के दौरान कोई भी गड़बड़ी आदि की शिकायत उनके मोबाइल नंबर 9412358743 पर उम्मीदवार अथवा आम मतदाता कर सकता है।