चंदौली। मौसम का मिजाज बुधवार की दोपहर अचानक बदल गया। इसके साथ ही मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी, गोरारी, कांटा समेत आसपास दर्जन भर से अधिक गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा कंदवा क्षेत्र का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। बारिश व ओलावृष्टि के बाद इन गांवों का नजारा एकदम से बदल गया। ग्रामीण जब अपने घरों से बाहर निकले तो एक अलग ही नजारा उन्हें देखने को मिला। सड़क किनारे घास.फूस पर करीब 3 इंच मोटी बर्फ की चादर बिछ गयी है जिसे देख बच्चे मस्ती के मूड में आ गए। ओले भी गिरे जिसको लेकर ग्रामीण बच्चों ने खूब लुफ्त उठाये। बताते है कि सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी गांव में बुधवार को जमकर बारिश हुआ और साथ ही ओले भी गिरे। बारिश और ओलावृष्टि रूकी तो हथियानी गांव व उसके आसपास का मंजर एकाएक बदल चुका था। ग्रामीणों को ऐसा लग रहा था कि जैसे मानो वह शिमला व मनाली की वादियों के बीच खड़े हों। गांव में खेत व सड़क व आसपास की पटरियां सफेट चादर की तरह ढक चुकी थी। वहीं गांव के बच्चे बाल्टी और थर्मस लेकर खेतों और सड़कों पर ओले को बटोरने में लग गए। ग्रामीणों का कहना था कि 15 मिनट की बारिश में गांव की सड़क व खेत ओले गिरने से पूरी सफेद हो गयी।
Related Articles
चंदौली।जनता को मंत्री, विधायक, अधिकारी कर रहे गुमराह
Post Views: 617 सकलडीहा। विधान सभा का चुनाव नजदीक है। इसके बाद भी सरकार के अधिकारी से लेकर मंत्री और विधायक जनता को गुमराह कर रहे है। सोमवार को प्रबुद्धजन सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने बैठक कर विधान सभा की समस्याओं को लेकर विरोध जताया। इस दौरान आगामी दस सितम्बर को तहसील मुख्यालय पर […]
चंदौली।होली पर बिना अनुमति के नहीं बजेगा डीजे:डीएम
Post Views: 404 चंदौली।होली चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी० फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में होली एवं शब.ए.बारात पर्व जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने संबंधित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार […]
चंदौली।सयुस ने पदाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
Post Views: 782 मुग़लसराय। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल के लान में समाजवादी युवजनसभा के संगठन विस्तार एवं समीक्षा सप्ताह बैठक में जिला एवं ग्रामीण संगठनों की जिला विधानसभा, ब्लॉक, नगर कमेटी की समीक्षा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव के नेतृत्व में की गयीं। इस दौरान चन्दौली के प्रभारी शिवशंकर यादव मंगल […]