दुल्हीपुर। सहायक आयुक्त हथकरघा वाराणसी के सौजन्य से क्षेत्र के भीसौड़ी गांव में बुनकरों के लिए मुद्रा लोन, बिजली सब्सिडी एवं बुनकर कार्ड बनाने के फॉर्म भरने का कैम्प लगाया गया। जिसमें हथकरघा विभाग के विशाल कुमार, गोपाल विश्वकर्मा ने बुनकरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ के बाबत जानकारी दिया। जिसमें मुख्य रुप से बीडीसी मोहम्मद मुरसलीन, जुल्फिकार अली, सेराज अहमद, अजादार अली, जुबैर अहमद आदी ने सहयोग कर कैम्प को सफल बनाया।