चंदौली

चंदौली। बेटियों को मिले बराबरी का दर्ज:राजनारायण


चंदौली। सपा के प्रमुख प्रदेश महासचिव राजनारायण बिंद ने बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने पर बल दिया। कहा कि बेटियां को बराबरी का दर्जा दे, तभी समाज में व्यापक बदलाव आएगा। आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। लिहाजा बूथ, सेक्टर व जोनल प्रभारी चुनाव को मजबूती से लडऩे व उसे जीतने पर चिंतन.मंथन करें। कहा कि सपा का प्रत्याशी चाहे कोई भी उसे अखिलेश यादव समझकर वोट दें। पिछले बार पूर्वांचल ने समाजवादी के नारे को बुलंद किया था। अबकि बार एक बार फिर से सपा की सरकार बनने जा रही है लिहाजा आप सभी जाति, धर्म व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर समाजवाद के परचम को लहराएं। इस दौरान सपा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डा० विनोद कुमार बिंद ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर मोर्चे पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। समावादी पार्टी ने शिक्षाए चिकित्साए सुरक्षा व रोजगार जैसी मुद्दों को मुकम्मल किया। मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि मार्च में सपा की सरकार बनने जा रही है और अप्रैल में जनपद के आवाजापुर में एक बार फिर सेना भर्ती होगी। बेटियों को बेहतर शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा ताकि उन्हें उज्ज्वला व हैण्डपम्प जैसी योजनाओं की जरूरत नहीं पड़ेे। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष सत्य नरायण राजभर, नफीस अहमद गुड्डू, गार्गी सिंह पटेल, रामजन्म यादव, योगेंद्र यादव चकरू, परवेज अहमद जोखू, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।