कमालपुर। स्थानीय कस्बा स्थित इन्डियन बैंक की शाखा में मंगलवार को सर्वर फेल हो जाने से बैंक के ग्राहक सुबह 10 बजे अपने खाते से लेन-देन करने वाले बैंक के बाहर जमा होने लगे। कुछ समय बाद बैंक द्वारा एक बोर्ड पर लिखकर लटका दिया कि सर्वर फेल है। देखते ही देखते बैंक के बाहर बैंक ग्राहकों की भारी भीड़ इक_ा होकर शोर.शराबा करने लगे। बैंक कर्मचारी अपनी सुरक्षा समझकर गेट पर ताला लगाकर आपस मे गपसप करते रहे। अपराह्न 3 बजे तब बैंक से लेन.देन न होने से गुस्साए ग्राहकों ने बैंक के बाहर से ही कर्मचारियों को तु.तु, मैं.मैं करते हुए शोर गुल करने लगे। इक_ा ग्राहकों द्वारा आवाज बार.बार सुनाई दे रही थीं कि महिने मे 04 रविवार, 02 शनिवार तथा इतने दिनों की छुट्टी के बाद अब सरवर फेल बन्दी। बैंक मे बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी से स्टेट बैंक की शाखा खुलवाने की मांग की है। जिसमे मोनिता देवी, सुनिता देवी, चन्द्रशेखर, मनली देवी, महराजी देवी, संतोष यादव, अंजू देवी, अभिषेक सिंह पुत्तर, बहादुर आदि आदि लोग मौजूद थे।