चन्दौली। भाजपा राजभर, बियार सहित पिछड़े व अति पिछड़े समाज के लोगों के विकास के लिए कटिबद्घ है। उक्त बातें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मुगलसराय में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होने आगे कहा कि बबुरी स्थित अशोक इंटर कॉलेज में महाराज सुहेलदेव राजभर और शिवमंगल वियार जैसे महापुरुषों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है और यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। आगे बताया कि अभी तक कुशीनगर बस्ती रोहनिया के बाद यह आज चौथा कार्यक्रम किया जा रहा है । इसी के साथ मोदी संकल्प विजय अभियान की भी शुरुआत की जा रही है यह दोनों विषयों को जोड़कर हम आगे बढ़ रहे हैं। ंकहां किं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ विपक्ष द्वरा साजिश की जा रही है । कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकल्पों के विजय अभियान की शुरुआत अति पिछड़ी जातियां छोटे वर्ग जो पीएम की ताकत बनकर उभरे हैं। सभी कमल निशान के साथ हैं सभी ने कमल निशान के साथ चलने का फैसला लिया। पूरे प्रदेश में 16 प्रकार के लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आगामी 24 नवम्बर से गाजियाबाद मेें सामूहिक विवाह का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है जिसमें कम से कम 2000 जोड़ी की शादी होना सुनिश्चित किया गया। मैंने द्वारा प्रस्तावित दिव्यांग विद्यालय का धरहरा सकलडीहा में निर्माण कार्य चल रहा है। मजदूरों के लिए सेंटर हाउस का निर्माण कराया जाने की योजना है जिसमें सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा ।उन्होंने योजनाओं के संदर्भ में बताया कि रिक्शावाले या मजदूर श्रमिकों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है अटल आवासी विद्यालय भी बनाए जाएंगे जिसमें श्रमिक के 500 लड़के और लड़कियां पढऩे का कार्य करेंगे 12.50 सौ करोड़ की योजना नवोदय के तर्ज पर संचालित की जा रही है।
Related Articles
चंदौली।तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
Post Views: 324 चकिया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उड़ान का शनिवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कैलाश खरवार आचार्य विधायक चकिया एवं विशिष्ट अतिथि राम लखन सीआरपीएफ कमांडेंट ग्रुप सेंटर चकिया थे। प्रतियोगिता में तीनों विद्यालय के उत्साही बच्चों ने इस कुशलता के साथ अपना प्रदर्शन किया कि निर्णायक मंडल भी […]
चंदौली। किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाओं का पहुंचाए लाभ
Post Views: 282 चंदौली। जिला भूमि एवं जल संरक्षण मिशन समिति एवं कृषि विभाग व भूमि संरक्षण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि भूमि एवं जल संरक्षण का कार्य कृषि की बुनियादी आवश्यकता है। जनपद स्तरीय अधिकारी कृषि से जुड़े योजनाओं को आपसी सामंजस्य स्थापित कर अधिक […]
चंदौली।उदयन मिश्रा बने लाबशा के प्राचार्य
Post Views: 2,273 मुगलसराय। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को नए प्रचार्य डा० उदयन मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान प्राचार्य डा० दीनबंधु तिवारी ने प्रबंधक राजेश तिवारी की देखरेख मे डा० उदयन को अपना कार्यभार हस्तांरित किया। डा० उदयन का चयन 1995 मे हरिश्चन्द्र पीजी कालेज मे हुआ था। […]