चंदौली

चंदौली। भारत सरकार को श्रीलंका से सीखने, सावधान होने की जरुरत:अंजनी


धानापुर। समाजवादी चिंतक एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने श्रीलंका में उपजे हालात पर गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुवे भारत सरकार को अत्यधिक सावधान हो जाने की अपील किया है। श्री सिंह ने कहा कि हम सभी देश वासियों एवं भारत सरकार को श्रीलंका में घटे घटनाक्रमों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। श्रीलंका में यह हालात यूँ ही चंद एक दिनों में नहीं उपजे ना ही इसके पीछे यूक्रेन रसिया युद्ध का कोई बड़ा प्रभाव है बल्कि इसके पीछे श्रीलंका सरकार की आर्थिक सामरिक सामयिक नीतियां ही जिम्मेवार हैं गैर जरूरी मुफ्त वाली राजनीतिक शासनिक प्रसाशनिक प्रक्रिया से परहेज करने की आदत डालनी होगी। साथ ही साथ राष्ट्रीय ब्यवस्था के भीतर गरीब कमजोर श्रमिक किसान मध्यमवर्गीय परिवारों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जमीनी कदम उठाने होंगे जो कागजों व मीडिया संसाधनों की जगह जमीन पर वास्तविक दिखे ताकी इस आबादी की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके इसके लिए विशेष रूप से चंद एक पूंजीवादी घरानों के हांथों जाती हुवी ब्यवस्थाओँ पर रोक लगाते हुवे सरकारी सिस्टम को मजबूत एवं अधिक क्रियाशील बनाने की सख्त जरूरत है। साथ ही कानून को हर क्षेत्र में पारदर्शी तथा न्यायसंगत रूप में जमीन पर स्थापित करने की जरूरत है। ताकी आम जनमानस सहित अधिकारी कर्मचारी सबके भीतर कानून के प्रति सम्मान और भय दोनों स्थापित हो सके पूँजीवादी घरानों को दी जाने वाली अत्याधिक सब्सिडी पर भी नए सिरे से पुनर्मूल्यांकन करते हुवे देश में सभी वर्गों के भीतर राजनीतिक दलों के वादों घोषणाओं द्वारा किए जाने वाला गैर जरूरी मुफ्त खोरी की प्रक्रिया को समाप्त करना अत्यधिक आवश्यक है।