चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के एवं ऐसे दिव्यांग मतदाता जो पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकते ऐसे मतदाताओं को घर से ही पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। जनपद में ऐसे 80 वर्ष आयु से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान को पारदर्शी एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा मतदान टीमों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जनपद के चारों विधानसभाओं में कुल मिलाकर 226 ऐसे दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने घर से पोस्टल बैलट द्वारा मतदान करने का विकल्प दिया है जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 153 तथा 73 दिव्यांग हैं। विधानसभा मुगलसराय से 80 वर्ष आयु से अधिक के 69 तथा 10 दिव्यांग कुल 79 मतदाताए विधानसभा सकलडीहा से 80 वर्ष से अधिक आयु के 01 तथा दिव्यांग 02 कुल 03 मतदाताए विधानसभा सैयदराजा से 80 वर्ष से अधिक आयु से अधिक 37 तथा 26 दिव्यांग कुल 63 मतदाता एवं विधानसभा चकिया से 80 वर्ष से अधिक आयु के 46 तथा दिव्यांग 35 कुल 81 मतदाताओं ने अपने घरो से पोस्टल बैलेट से मतदान करने का विकल्प दिया है। ऐसे मतदाताओं के लिए 02 व 03 मार्च, 2022 को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए कुल 13 पोलिंग पार्टियां/टीमें बनाई गई है। विधानसभा सकलडीहा में 01 टीम तथा बाकी तीन विधानसभाओ के लिए 04-04 टीमो द्वारा मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय तथा माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे। संबंधित मतदाताओं को बीएलओ आदि के माध्यम से पूर्व में ही सूचना उपलब्ध करा दी जायेगी। मतदान के दिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने एजेंट भी नियुक्त कर सकेंगे। मतदान को पारदर्शी एवं निष्पक्षता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी।