चंदौली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं श्रीमान जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली श्री सुनील कुमार के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को पं0 कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्दौली परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक शिविर का आयोजन किया गया। पूर्णकालिक सचिव श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ला द्वारा उपस्थित युवको को बताया गया कि देश में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। स्वामी विवेकानन्द आज भी देश के लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत है और भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे। प्रतिवर्ष केंन्द्र सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों से लेकर सामाजिक संगठन और रामकृष्ण मिशन के अनुयायी विवेकानन्द जयंती बड़े सम्मान के साथ मनाते है। स्वामी विवेकानन्द के भाषण, उनकी शिक्षाएं और उध्दरण हमेशा युवाओं के लिए प्ररणा का स्रोत रहे है। इसी दिन प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के साथ.साथ राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संस्कृति का विश्व बंधुत्व का संदेश प्रदान करने के लिए किया जाता है।