चंदौली

चंदौली।प्रशस्ति पत्र मिलने पर ग्रामीणों ने जतायी खुशी


चहनियां। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों से लगातार मुठभेड़ करते हुए अपनी बटालियन को सुरक्षित रखने पर सीआरपीएफ की यूनिट 206 कोबरा बटालियन के उपकमांडेन्ट मयंक कुमार सक्सेना ने ग्राम प्रधान अगस्तीपुर सुनील पांडेय के माध्यम से प्रशस्तिपत्र भेजकर यूनिट के कमांडो रमाकांत यादव के परिजनों को सौंपा। प्रशस्तिपत्र मिलने पर गांव के प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पर बैठक करके ग्रामीणों ने अपने बीच के रमाकांत यादव द्वारा देश के प्रति किये जा रहे योगदान पर गौरवान्वित होते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशी का इजहार किया। छत्तीसगढ राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में सीआरपीएफ की यूनिट 206 कोबरा बटालियन में कमांडो के रूप में सेवा दे रहे ग्राम प्रधान सुनील पांडेय ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों की एक संगोष्ठी आयोजित करके उक्त प्रशस्तिपत्र कमांडो के पिता सैजनाथ यादव को सौंपा साथ ही अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण करके उनको पुत्र के द्वारा गांव क्षेत्र का नाम रोशन किये जाने पर बधाई दिया। इस दौरान मुख्य रूप से ओमप्रकाश पांडेय, छविनाथ यादव, सुनील चौबे, राजेश यादव, रामधनी यादव, रामदेव यादव, शैलेन्द्र पांडेय, राजनाथ, रामबली, अमरेन्द्र पांडेय सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।