चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की 37 बिंदु की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों अपने कार्यों में आपसी सामंजस्य बनाकर तेजी लायें। उन्होंने कहा कि किये गये विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं में बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं में तेजी लाया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत सभी विद्यालयों में छात्र.छात्राओं के लिए अलग.अलग शौचालय, पेयजल व्यवस्था, फर्नीचर, बिजली, टाइलिंग का कार्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। अध्यापकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित हो इसके लिए स्वयं निरीक्षण कर लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। मिड डे मील की गुणवत्ता पूरी तरह मानक व रोस्टर के अनुसार हो सुनिश्चित हो। पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत से कहा कि रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत भवन पर सेंगेटरीए लेखपाल सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। कहा कि किसी भी कृषकों को पानी की समस्या उत्पन्न न हो। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से सभी तालाबों की खुदाई कराई जाये एवं उनको आकर्षित बनाने के लिए कार्य किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सूची के अनुसार आयुष्मान गोल्डेन कार्ड सभी लोगों का बनवाया जाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी चकिया पीपी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी वाईके राय उपस्थित थे।
Related Articles
चंदौली।राष्ट्रीय पंचायत दिवस का हुआ आयोजन
Post Views: 846 चहनियां। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में रविवार को ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत, विकास अधिकारियों, रोजगार सेवकों व पंचायत सहायकों सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत राज दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायतों को मजबूत सशक्त बनाने के साथ साथ ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्य की […]
चंदौली।जनसम्पर्क कर मतदान की अपील
Post Views: 377 सैयदराजा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशीयो ने पूरे जोश खरोश के साथ जनसम्पर्क किया। इसी तरह विकास खण्ड बरहनी के सेक्टर नम्बर 4 जिला पंचायत सदस्य पद हेतु बसपा समर्थित प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र मन्नु सिंह शनिवार की सुबह काजीपुर, सोगाई, डिलिया, बगही कुम्भापुर, मरूई […]
चंदौली। २०२४ फतह करने की मुहिम पर भाजपा:डा महेन्द्रनाथ
Post Views: 441 चंदौली। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डा० महेंद्रनाथ पांडेय सोमवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय सहित जनपद के कई बूथों का जायजा लिया। खासकर उन बूथों पर केंद्रीय मंत्री की नजर रही जहां भाजपा को बीते चुनावों में अपेक्षा के अनुरूप आमजन का कम मत प्राप्त हुआ था। […]