सैयदराजा उत्तर प्रदेश गांधी स्मारक निधि सेवापुरी वाराणसी द्वारा सैयदराजा में स्थापित सोलर चरखा इकाई का भव्य उद्घाटन सैयदराजा विधायक मुख्य अतिथि सुशील सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा की महिलाओं को और रोजगार मिल जाने से बाजार का विकास होगा कहा कि खादी का वस्त्र सादगी का प्रतीक होता है क्योंकि आज हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। गांधी स्मारक समिति के प्रबंधक क्षमानंद मिश्रा ने मुख्य अतिथि सुशील सिंह विशिष्ट अतिथि चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन वीरेन्द्र जायसवाल नेकहा कि आजादी के आन्दोलन में गांधी जी के वक्तव्य हमे आत्मसात करने जरुरत है। वही शास्त्री जी के दिये गये वक्तव्य व सादगी के प्रतीक राजनेताओं को शिक्षा देती है। आज एक ही दिन देश के दो महान आदर्शो को नमन करते हुए गौंरवांवित महसूस कर रहा हूं। इस मौके पर अध्यक्ष आशा सिंह, सचिव शालिग्राम मिश्र, मंगला सिंह, रामनिवास तिवारी, अमित कुमार अग्रहरी, बच्चा बाबू, अनिल सिंह, विनोद सिंह, परमात्मा प्रसाद पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।